मानवता को मर्यादा का पाठ सिखाने आए प्रभु राम-: आनंद पवार
शंकरदाह में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन के समापन पर मुख्य अतिथि रहे युवा नेता
धमतरी ग्राम शंकरदाह में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन के समापन में युवा नेता आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, समाज सेवी ज्ञानेश्वर चौहान,तुषार जैस उपस्थित रहे।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि पितृ पक्ष के पावन अवसर पर आप ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामधुनी कार्यक्रम में उपस्थित भगवान श्री राम के परम् भक्त श्री हनुमानजी, हमारे गाँव के सभी पितृ देवता,उपस्थित मंच एवं समस्त ग्रामवासियों को मैं इतने सुंदर आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देना चाहता हूँ,भगवान राम श्री हरि विष्णु के वह अवतार है जिन्होंने मानवता को मर्यादा का पाठ सिखाया,उन्होंने हम मनुष्यों के बीच आकर हमें बताया कि एक आदर्श मानव किस तरह का आचरण करता है,बचपन मे सभी भाईयों का ध्यान रखना हो,अपने गुरु की आज्ञा पर खरदूषण और त्रिसरा जैसे राक्षसों का निडर होकर सामना करना हो या अपनी सौतेली माँ की आज्ञा पर बिना कोई प्रश्न किए, वन के लिए प्रस्थान करना, उन्होंने हर बार अपने बड़ो की आज्ञा का पालन किया।
उन्होंने अपने जीवन के प्रत्येक पहलू पर मानव के आदर्श के रूप को दिखाया।
उनकी इसी आदर्श जीवन यात्रा को जानने और समझने के लिए ही इस तरह के आयोजन किए जाते है।जिससे हमें भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा मिल सके।इसके बाद युवा नेता आनंद पवार ग्राम के वरिष्ठजनों के साथ मिलकर साहू समाज भवन में जाकर माता कर्मा का आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रताप नेताम, पुरण लाल साहू, अशोक साहू,राखी सिन्हा,विश्राम साहू, रामचरण साहू,सोनम साहू, अमृत लाल ध्रुव, मदन ध्रुव, सदाराम ध्रुव, लेखराम साहू सहित ग्रामवासियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।