राम को मन और आचरण में उतारने से सफल हो जाता है जीवन- पं राजेश शर्मा
धमतरी। धमतरी के लोहरसी और संबलपुर बोडरा में तीन दिवसीय रामधुनी का आयोजन किया गया, दोनों गांव में संगीतमयी रामधुनी सुनने बड़ी संख्या में लोग उमड़े, मधुर संगीत के साथ राम नाम का भजन सुन कर लोग मुग्ध होकर देर रात तक जागते रहे।
लोहरसी और बोडरा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा शामिल हुए और सभी को आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने मन आउट आचरण दोनों में राम को रमा लीजिए ऐसा करने से आपका जीवन राम मय हो जाएगा, जिनका जीवन राम में रम जाता है उनके 7 जन्म का उद्धार हो जाता है।
इस अवसर पर मुरारी यदु, हेमलता शर्मा, प्रकाश शर्मा, अमन राव, खुबलाल ध्रुव, होमेश्वर साहू, छबीलाल साहू, देवनारायण गजेन्द्र, नन्दकुमार, घनश्याम साहू, देवसिंग साहू, संतराम साहू,देवकरण गजेन्द्र, मनोज साहू,अतुल प्रसाद तिवारी, अशोक गुप्ता, हरीश साहू, प्रभुदयाल साहू, फलेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, रुपेश साहू आदि उपस्थित रहे।