सामान्य सभा की बैठक : कम संख्या बल के बाद भी सत्ता पक्ष को घेरने में सफल रहे नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर व पार्षद योगेश लाल
नाकामी, भष्ट्राचार व अनियमितता के साथ ही जनहित के मुद्दों पर रहे मुखर, दोनो नेताओं ने निभाई मजबूत विपक्ष की भूमिका
महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट को दोनो नेताओं ने बताया कागजी व हवाहवाई बजट

धमतरी। सामान्य सभा की बैठक में हर बार की तरह इस बार भी जमकर हंगामा हुआ। पक्ष विपक्ष आपस में भिड़े। संख्या बल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद इस बार सदन में विपक्ष पहले की तरह मजबूत नजर न आए, लेकिन इसके विपरीत नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर व वरिष्ठ पार्षद योगेश लाल के नेतृत्व में सदन में कांग्रेस ने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई।
बैठक शुरु होने के पहले ही अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए विपक्षी पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात जैसे ही सदन में विपक्षी पार्षदों का प्रवेश हुआ माहौल गरमा गया। दीपक सोनकर, योगेश लाल काफी आक्रमक रहे। सत्ता पक्ष पर हमलावर रहते हुए विभिन्न गंभीर आरोप लगाए। जिनमें सरकार के नाकामी, निगम के कार्यो में भ्रष्टाचार व अनियमितता प्रमुख रहा। वहीं जनहित के मुद्दो पर भी दमदारी से बात रखा। बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को भी प्रमुखता से उठाया। सदन में नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर व पार्षद योगेश लाल सत्ता पक्ष पर भारी पड़ते नजर आए। पार्षदों का संख्या बल कम होने के बाद भी इनके नेतृत्व में विपक्ष ने दमदारी से अपनी बात रखी। सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष के पास एक तिहाई से भी कम पार्षदों की संख्या है। बाउजूद इसके बेहतर तैयारी, मुखरशैली, आक्रमकता व सवालों के माध्यम से सत्ता पक्ष को हर प्रकार से घेरने का प्रयास किया गया जिसमें कई बार सफलता भी मिली। नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर व पार्षद योगेश लाल ने चर्चा के दौरान कहा कि महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट कागजी बजट है। इसका धरातल पर विकास से संबंध नहीं है। इस हवाहवाई बजट के माध्यम से जनता से सिर्फ लोकलुभावन वादे किये गये है। विपक्ष विकास के हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष के साथ खड़ा नजर आएगा। लेकिन जनता को झूठ का पुलिंदा थमाने का विपक्ष पूरजोर विरोध करेगी।



