नालियो में बेहतर निकासी व स्वच्छता को लेकर निगम चला रही सफाई अभियान
धमतरी । स्वच्छ शहर बनाने बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा के निर्देश पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत रुद्री रोड स्थित सेंट मेरी चर्च से लेकर अंबेडकर चौक स्थित चटर्जी हास्पिटल तक सड़क किनारे एवं मुख्य स्थलो की सफाई की गई। साथ ही बेहतर निकासी व्यवस्था को लेकर जेसीबी के माध्यम से नाला की भी सफाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। खिलेश कुमार, अरुण सिन्हा, मनीष कुमार आदि का कहना है कि पिछले कुछ माह से सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आया है। यह कार्य इसी तरह गंभीरता पूर्वक चलते रहा तो शहर की तस्वीर ही बदल जाएगी।
सफाई अभियान में सूरज रजक, ओंकार निर्मलकर, नोहर साहू, विरेन्द्र, सुभाष राम, वीरनारायण, अनिकेत, विजय, गणेश, अज्जू, दीपक, छबी, कृपा सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। निगम स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि नालियों में कचरा न डाले। इससे नाली में बहाव अवरुद्ध होता है। कुछ लोग डिस्पोजल गिलास सहित अन्य को फेक देते है। इसकी वजह से भी नालिया जाम हो जाती है। यही वजह है कि सफाई के समय नालियों से बड़ी संख्या में डिस्पोजल, पॉलीथिन सहित अन्य सामग्री निकलता है। इसे लेकर उन्होंने नाली में किसी भी तरह के कचरा न फेकने की अपील लोगो से की है।