भाजपा सरकार ने कुरुद में दी है अब तक कई विकास कार्यो सौगात – अजय चन्द्राकर
कुरुद में हुई भाजपा की आम सभा, विधायक ने मतदाताओं से की अनिवार्य रुप से मतदान की अपील
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुरूद में भाजपा का आम सभा हुआ। इस दौरान लोंगों ने भाजपा का दामन थामा। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया। विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्र सरकार के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों ब्रॉडगेज निर्माण, कैनाल हाई ब्रिज, भारतमाला परियोजना से 6 घंटे में विशाखापत्तनम का शानदार सफर से लेकर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, अछोटी अंडर ब्रिज और कुरूद से चर्रा होकर नेशनल हाईवे रोड का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने ही पीजी कॉलेज, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से लेकर कृषि महाविद्यालय की सौगात कुरूद को दी है और कुरूद के विकास कार्यों की फेहरिस्त में बहुत जल्द पॉलिटेक्निक कॉलेज,100 बिस्तर अस्पताल और भी बहुत कुछ जुड़ेंगे। उन्होंने ने भूपेश बघेल की पांच साल की सरकार भ्रष्टाचारी और विकासविरोधी बताते हुए कुरूद के कांग्रेसियों पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुरूद में बहुत जल्द एम्फीथिएटर बनने जा रहा है। पुराना बाजार चौक में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह चुनाव गली मोहल्ले का चुनाव नही है यह राष्ट्र का चुनाव है इसलिए पहले मतदान फिर दूसरा काम की धारणा को रखकर मतदान अवश्य करे।
मोदी की गारंटी योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के विष्णु देव साय सरकार द्वारा खाद्यान्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना किसान सम्मान निधि राशि, महतारी वंदन योजना जैसे जन कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन किया है। इस दौरान चुनाव प्रभारी आशु चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश मंत्री निरंजन सिंहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता मालक राम साहू, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भानू चंद्राकर, गौकरण साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोक जैन, हरिशंकर सोनवानी, पुष्पेंद्र साहू, हरख जैन, रामस्वरूप साहू, पूर्णिमा साहू, भारती पंचायन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवम आभार व्यक्त पुष्पेंद्र साहू ने किया।