महासमुंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने की व्यापारियों से मुलाकात
धमतरी महासमुंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी का धमतरी आगमन हुआ.जोश और उल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया, उसके बाद शहर के प्रमुख व्यपारियो एवं समाज प्रमुखों से भेंट की, जिसमें सदर बाजार स्थित शहर मंडल के महामंत्री निलेश लुनिया के दुकान पर उन्होंने पहुँचकर भाजपा प्रमुख वरिष्ट श्री शिव शर्मा,श्रीजसराज डागा,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री निर्मल बरड़िया,श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन के संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा,विनय पारख,सराफा श्री संघ के अध्यक्ष ललित बरड़िया,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश पदाधिकारी धनराज लुनिया,नंदू जसवानी,थोक सब्जी संघ के अध्यक्ष अशोक पटेल, मेहन्द्र खंडेलवाल,स्वरूप कोटड़िया, ललित पारख, शिशिर सेठिया,बिट्टू छाजेड़,अनिल दुग्गड़, अनिल बैद,राजकुमार बच्छवात, नील पटेल,हेमंत बंजारे,बीरचंद डागा, वीरेंद्र सोनी,विक्रम सोनी,बाबु भाई सोनी डोगरमल डागा, संजू कोटड़िया सहित वार्ड की पार्षद श्रीमति नीलू डागा एवं बूथ अध्यक्ष घनश्याम के साथ अनके सदर व्यापारी गण मौजूद थे।नीलेश लुनिया ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे हम धमतरी विधानसभा से सबसे ज्यादा बढ़त के साथ ये चुनाव जीतेंगे और धमतरी फिर से एक बार जीत का आधार बनेगा।