मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने बूथ चलो अभियान के तहत धमतरी विधानसभा के 11 बूथों में जाकर पदाधिकारियों से की चर्चा
तरसिंवा बूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़े
धमतरी. बूथ चलो अभियान के तहत धमतरी पहुंचे मुख्यमंत्री जी के संसदीय सलाहकार, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश तिवारी कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी चुनाव के संबंध में विशेष दिशा निर्देश देते हुए लगातार बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने कहा. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, पूर्व विधायक हर्षद मेहता सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ धमतरी विधानसभा के भानपुरी, तरसिंवा, रांवा, कुर्रा, अमलीडीह के सभी 11 बूथों में बूथ अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन की मजबूती को परखा.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रायपुर संभाग में चल रहे बूथ चलो अभियान में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान ग्राम तरसिंवा के बूथ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जी से जुड़कर अपनी बातें रखें. जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ और अबकी बार 75 पार की नारा लागये. श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं को बारीकी से सरकार की गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना सहित अन्य सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए कांग्रेस सरकार के पक्ष में माहौल बनाने अपील किया साथ ही गांव के प्रत्येक वार्ड स्तर पर महिला, पुरुष और युवाओ की टीम बनाने निर्देशित करते हुए लगातार बूथ स्तर पर बैठक का आयोजन करने कहा गया।
इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, जोन अध्यक्ष नीलमणि साहू, सेक्टर अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, नरसिंह साहू, रंजीत साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, दामोदर पुरी गोस्वामी लोकेश्वर सिन्हा, टिकेंद्र गजेंद्र, गोपालन पटेल, लालचंद साहू, युवराज साहू, ईश्वर बघेल, भास्कर सिन्हा, अजय सिन्हा, दीनानाथ साहू, पन्नालाल साहू, डामन साहू, भुनेश्वर सिन्हा, इंद्र कुमार साहू, पंचराम साहू, लोकेश्वर साहू, मनीराम पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।