मोदीमय हुआ वातावरण – शशि पवार
जिले के 10 हजार से अधिक लोग विजय संकल्प सभा के साक्षी बने
धमतरी. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान मे आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर धमतरी जिले मे गजब का उत्साह देखने को मिला । बारिश का मौसम होने के बावजूद भी सुबह से ही सभा मे जाने वाली गाड़ियों का तांता लगा रहा । जिले के तीनों विधानसभा से 10 हजार से अधिक मोदी समर्थक विजय संकल्प सभा मे शामिल होने रायपुर रवाना हुए । पिछले 3 दिनों से भाजपा का संगठन अपने नेता के आगमन की तैयारियों मे जुटा हुआ था । ऐसा कोई गाँव, मोहल्ला या कस्बा नही बचा जहाँ से बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं समर्थक न निकले हों ।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि न सिर्फ धमतरी जिला अपितु समूचे प्रदेश का वातावरण मोदीमय हो गया । छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व के सम्मोहन से वशिभूत नजर आई । बदलबो, बदलबो ये दारी सरकार बदलबो के नारों से सभा स्थल गूंज उठा । जिले के तमाम प्रमुख नेता, पदधिकारी, भाजपा के मंडल से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता भी मोदी जी की सभा मे शामिल हुई । अपने 30 मिनट के भाषण मे मोदी जी ने आम जनमानस के दिल को छु लिया । जिले के सभी कार्यकर्ता सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम मे शामिल हो सके इसकी चिंता स्वयं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लगातार करते रहे ।
विधायक रंजना साहू, रामु रोहरा, प्रकाश बैस, इंदर चोपड़ा, पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, अरविंदर मुंडी, निरंजन सिन्हा, अर्चना चौबे, भानु चंद्राकर, कमल डागा, रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, गौकरण साहू, नरेश सिन्हा, चेतन हिंदुजा, बीथिका विश्वास, श्यामा देवी साहू, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, धनीराम सोनकर, हेमंत माला, महेंद्र नेताम, राजेंद्र गोलछा, त्रिलोक जैन, प्रेमलता नागवंशी, देवकी रात्रे, वीरेंद्र साहू, रोहिताश मिश्रा, नागेंद्र शुक्ला, विकल गुप्ता, रवि दुबे, हेमलता शर्मा, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, मुरारी यदु, हेमंत चंद्राकर, विजय साहू, उमेश साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, आनंद यदु, मोहन नाहटा, विजय यदु, वामन साहू, अकबर कश्यप, होरीलाल साहू, पुष्पेंद्र साहू, मोनिका देवांगन, सुशीला तिवारी, रेशमा शेख, अमन राव, नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, प्रीतम साहू, मिश्री पटेल, कोमल यदु, जितेंद्र पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अलग अलग क्षेत्र के प्रभारी के रूप मे इतनी बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं के प्रस्थान की व्यवस्था मे लगे रहे ।
जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि मोदी जी की सभा से प्रदेश मे परिवर्तन की बयार बहते साफ देखा जा सकता है साथ ही कार्यकर्ताओं मे जो ऊर्जा का संचार हुआ है वो निःसंदेह 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएगा ।