साध्वियों ने किया कल्पवृक्ष संस्था कार्यालय का शुभारंभ
अध्यक्ष रुपल लोढ़ा ने किया कार्यकारिणी की विस्तार, दिलाई गई शपथ
धमतरी. सकल जैन श्री संघ द्वारा बनाई गई संस्था कल्प वृक्ष के कार्यालय का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। स्वास्तिक टावर में स्थापित कार्यालय का छत्तीसगढ़ रत्नशिरोमणी महंतरा 5 मनोहर श्रीजी म.सा. की शिष्या संघ मित्रा श्रीजी म.सा., अमिझरा श्रीजी म.सा. और मेरूशिला श्रीजी म.सा. ने किया। कल्पवृक्ष के अध्यक्ष रूपल लोढ़ा ने बताया कि कार्यालय रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें कोई न कोई सदस्य उपलबध रहेगा।
इस दौरान कार्याकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष सारिका संचेती, कामना जैन, सचिव मनीषा छाजेड़, अंकिता चोपड़ा, सहसचिव प्रीति गोलछा, रूपाली मिन्नी, कोषाध्यक्ष सीए स्वाती बैद और निशा लुंकड़ को बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों को इस दौरान शपथ दिलाई गई। उद्घाटन अवसर पर विजय गोलछा, सुनील जैन, दीपक जैन, बसंत ओस्तवाल सहित समाजजन मौजूद थे।