पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित कई शासकीय योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे शहरवासी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ईतवारी बाजार व मकई गार्डन में आयोजित किया शिविर, पहुंची मोदी की गारंटी गाड़ी
धमतरी । विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत मोदी की गारंटी की गाड़ी आज प्रात: 8 से 12 बजे तक इतवारी बाज़ार पोस्ट ऑफिस वार्ड तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मकई गार्डन मकेश्वर वार्ड धमतरी में पहुंची। उक्त शिविर में आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधान मंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य चेकअप की सुविधा दी गई।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राशन कार्ड का नवीनीकरण, श्रम पंजीयन,पेंशन योजना के सम्बन्ध में फॉर्म उपलब्ध एवं भराया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस दौरान लोगों ने राशन कार्ड नवीनीकरण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पेंशन योजना, विश्वकर्म योजना पंजीयन, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीयन,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आधार कार्ड संबन्धित कार्य,स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सामान्य चेक सिकल सेल एवं टीबी जांच किया गया।
स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे स्वास्थ्य जांच कराकर नि:शुल्क दवाईयां प्राप्त की।