ब्रह्मा कुमारीज में शिक्षक दिवस का गरिमा मय आयोजन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिविल लाइंस धमतरी के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का गरिमा मय आयोजन किया गया ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी के शिक्षको का स्वागत, सम्मान और अभिनंदन करते हुए ब्रह्माकुमारी सरिता बहन ने हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के शिक्षा जगत को समर्पित अमूल्य विचार, दार्शनिक सोच तथा मूल्य निष्ठ समाज निर्माण में राष्ट्रीय निर्माता शिक्षकों के अभूतपूर्व योगदान को शत-शत नमन करते हुए कहा कि सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन प्रारंभ से ही मेधावी छात्र तो रहे ही साथ ही साथ पेशे से शिक्षक होने के नाते जब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए और राष्ट्र की शिक्षा नीति से भली भांति अवगत होने के कारण उन्होंने अपने जन्म दिवस को देश के समस्त शिक्षकों को समर्पित किया क्योंकि श्रेष्ठ विचारधारा ही स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निर्वहन करती है ।मंच पर विराजित शिक्षक जनों ने भी अपने-अपने सुविचार आज के शुभ अवसर पर व्यक्त किये।सभी ने अपने वक्तव्य में भारत देश के गुरु शिष्य परंपरा, शिक्षकों का समाज में स्थान व शिष्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी क्षमाशीलता समदर्शिता समरसता और अनुशासन को सफल जीवन की कुंजी बताई । ब्रह्माकुमारी सरिता बहन का स्वागत एवं अभिनंदन संस्था की भाई बहनों ने किया।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सैकड़ो भाई बहन गरिमा मय आयोजन के साक्षी बने। उक्त जानकारी कामिनी कौशिक ने दी है.