स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
रेडियोलॉजिस्ट व सशस्त्र गार्ड की होगी तैनाती, मांगो पर दिया सकारात्मक आश्वसन
धमतरी। कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का धमतरी आगमन हुआ। इस दौरान उन्होने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल की सुरक्षा को खास प्राथमिकता देते हुए 15 गार्ड और रखे जाए जिसमें 6 सशस्त्र गार्ड रहेंगे। रेडियोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए एक दो दिन में नियुक्ति की बात कहीं। रेडियोलॉजिस्ट का पेमेंट जीवनदीप समिति को करने निर्देशित किया। जिला अस्पताल परिसर के बीच में जो खाली जगह है वहां मरीजों के बैठने के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने निर्देश दिया। मर्चयूरी का भवन जर्जर हो गया है, वहां नये भवन के लिए प्रस्ताव भेजने कहा। जिला अस्पताल के पुराने भवन के संबंध में कहा कि कलेक्टर से जगह चिन्हांकन कर नये भवन का प्रस्ताव मांगा गया है, जल्द स्वीकृति दी जाएगी। वहीं वेटिंलेटरयुक्त एम्बुलेंस के लिए हामी भरी। कलेक्टर के समक्ष मेडिकल कॉलेज, रेडियोलॉजिस्ट, जजकी वार्ड, डाक्टरों की भर्ती 100 बिस्तर बेड बढ़ाने, एमआरआई की सुविधा संबंधित मांग भी रखी गई।
मापदण्डो पर खरा उतरने पर केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि किसी भी अस्पताल से अगर बेवजह मरीजों को रेफर किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कॉलेज की बहुप्रतिक्षित मांग के संबंध में कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा गाइडलाइन तय की गई है, परीक्षण कराकर देखा जाएगा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के मापदंडो में धमतरी जिला खरा उतरता है अथवा नहीं। धमतरी में मेडिकल कॉलेज की संभावना होने पर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर कहा कि धमतरी जिला धान का कटोरा है। यहां अन्नदाता रहते है। यहां के लोगो के स्वास्थ्य की चिंता करना सरकार का कर्तव्य है। जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाएगा। सिविल अस्पताल का काम लंबे समय से बंद होने के सवाल पर कहा कि काम बंद होने की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। जल्द ही 1100 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।