7 से श्रीमद् भागवत कथा का होगा शुभारंभ, प्रथम दिन निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
पं. आचार्य विष्णुदत्त शर्मा महर्षि इंदौर द्वारा सामुदायिक भवन मैत्री विहार कालोनी में 13 सितम्बर तक सुनाई जाएगी कथा
धमतरी। शिव प्रसाद फकीरचन्द्र एवं समस्त तायल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन कराया जा रहा है। पं. आचार्य विष्णुदत्त शर्मा महर्षि इंदौर द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। प्रथम दिवस 7 सितम्बर सुबह 9.30 बजे कलश यात्रा मां कालिका घाट शांति कालोनी से निकाली जाएगी। जो कि सामुदायिक भवन मैत्री विहार कालोनी पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके पश्चत 7 से 13 सितम्बर तक रोजाना दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे तक कथा सामुदायिक भवन मैत्री विहार कालोनी में सुनाई जाएगी।
प्रथम दिन 7 को श्री मंगलाचरण भागवत महात्म, 8 को श्री सुखदेव पूजन परिक्षित संवाद, 9 को गाजो प्रख्यान आजामिल उद्धार, नरसी अवतार, 10 को वामन, कृष्ण, राम अवतार, 11 को माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, 12 को महारास रुख्मणी विवाह, 13 को सुदामा चरित्र व परिक्षित उद्धार की कथा सुनाई जाएगी। निवेदन कमलकिशोर अग्रवाल, गोवर्धन दास अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, यश अग्रवाल द्वारा कथा श्रवण हेतु उपस्थिति की अपीक की गई है।