Uncategorized
सेवा समर्पण प्रकल्प द्वारा जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन
धमतरी। सेवा समर्पण प्रकल्प द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जागरुक नागरिकों ने रक्तदान किया। वहीं नये रक्तदाताओं ने ब्लड ग्रुप की जांच कराई बता दे कि सेवा समर्पण प्रकल्प समिति वृक्षारोपण, रक्तदान, गौरक्षा, जनसेवा, समाजसेवा आदि क्षेत्र में कार्य करती है।
9 वर्षीय बच्चे को युवा कमल साहू ने दिया ब्लड
जिला अस्पताल में 9 साल के बच्चे हिमांशु दिनकर जिनका एचबी 2.6 था तत्काल खून की आवश्यकता थी, जिसकी जानकारी मिलने पर युवा कमल साहू ने अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेशन कर मानवता का परिचय दिया।
शिवा प्रधान ने किया पौधरोपण
जिला प्रशासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का आव्हान किया गया है। जिसका पालन करते हुए रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के सदस्य व समाजसेवी शिवा प्रधान ने पौधरोपण किया।