बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर व डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में यातायात विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक खेमराज साहू द्वारा टीम के साथ सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े दुपहिया वाहनों पर कार्यवाही की। मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक खेमराज साहू शहर के मुख्य मार्गो में यातायात को बेहतर बनाने निकले इस दौरान यातायात विभाग की टीम द्वारा सड़क पर यातायात में बाधक व दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले बेतरतीब ढंग से खड़े दुपहिया वाहनों को लिफ्ट कर यातायात थाने लाया गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इस दौरान अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर कार्रवाई करते हुए समझाईश भी दी गई। ज्ञात हो कि त्यौहारी सीजन व चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात यातायात पुलिस आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर यातायात के लिए लगातार कार्य कर रही है।