प्रभु की भक्ति में लीन रहकर सामाजिक सरोकारों में यथायोग्य दे योगदान : रंजना साहू
सनातन धर्म को युवा पीढ़ी को बताने का सर्वोत्तम मार्ग है धार्मिक आयोजन : दमयंती साहू
धमतरी । क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पितृपक्ष में रामधुनी रामसत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, निरंतर धार्मिक आयोजनों में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हो रही है, ग्राम मोखा, ग्राम भोथीपार, ग्राम रींवागहन में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया गया रहा है, कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू शामिल हुई। विधायक ने अतिथि उद्बोधन में समस्त ग्राम वासियों को नवरात्र पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म पर विश्वास रखते हुए पूर्ण आस्था से प्रभु की भक्ति में लीन रहकर सामाजिक सरोकारों में यथायोग्य योगदान हमें देना चाहिए। धमतरी धर्म की नगरी है और धार्मिक आयोजन से निरंतर क्षेत्र धर्म में वातावरण से पवित्र होता रहा है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने बताया कि सृष्टि में दो ही तथ्य सत्य है रामराज और कामराज, निरंतर हम काम तो करते हैं किंतु प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना अति आवश्यक है और यह समय धर्ममय वातावरण में आयोजित धार्मिक आयोजन से ही पूर्ण होता है।सनातन धर्म को युवा पीढ़ी को बताने का सर्वोत्तम मार्ग धार्मिक आयोजन है। धर्म मंच को आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु एवं जनपद सदस्य मानिक साहू ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री अमर राव, कमलेश यदु, उचित राम यदु, गोवर्धन ध्रुव, गुल्लू राम निर्मलकर, चुनेश्वर यादव, केशव साहू, दिग्विजय सिंह, शिवनारायण साहू, नारायण साहू, मोतीराम साहू, भगवती साहू, राजेश साहू, जयराम ध्रुव, दुखुराम, हिमेश साहू, रामलाल यादव, जवाहर साहू, सेवती साहू, निर्मला साहू, उमेश्वरी साहू, एकनाथ साहू, गोपी राम साहू, गोविंद साहू, गीता साहू, जयपाल, विष्णु राम, तुलाराम, चिरौंजी, दूज राम, मानसिंह साहू, भूषण पटेल, देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।