रामभक्त कांग्रेसियों ने भी आमंत्रण अस्वीकार करने के निणर्य को धिक्कारा – शशि पवार
प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण को ठुकराना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण - कविंद्र जैन
धमतरी। कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खडग़े, श्रीमती सोनिया गाँधी सहित विपक्षी दलों के कुछ बड़े नेताओं द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या मे प्रभु श्री राम के भव्य एवं दिव्य मन्दिर मे रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर मिले आमंत्रण को ठुकराते हुए महोत्सव मे शामिल न होने के निर्णय को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं के इस फैसले से देश का हर रामभक्त दुखी है। स्वयं कांग्रेसियों ने अपने नेताओं के इस फैसले को धिक्कारा है । सदियों के संघर्ष के बाद ऐसा सुअवसर आया है जब प्रभु श्री राम की जन्मभूमि मे भव्य मन्दिर का सपना पुरा होने जा रहा है । जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने विपक्षी दल के नेताओं के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के घटक दलों का असली चेहरा सामने आया है । मौसमी हिंदू अवसर वादी नेता जो राजनैतिक फायदे के लिये कभी जनेऊ धारण करते नजर आते हैं कभी खुद को शिवभक्त कहते हैं उनके द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे नही जाने का निर्णय लेना ये स्पष्ट करता है कि उनकी आस्था प्रभु श्री राम मे नही बल्कि केवल वोट की राजनीति ही उनका एकमात्र धर्म है । देश के 100 करोड़ से भी अधिक हिंदू समाज मे इसे लेकर गहरा दुख और आक्रोश है ।