ड्डप्राचीन श्री रामचंद्र मंदिर द्वारा 21 को निकाली जाएगी शोभायात्रा
शहर के धर्म प्रेमी, समाज सेवियों से उपस्थिति की अपील
धमतरी। आगामी पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत् 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या पर बन रहे नवीन।भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।इसी तारतम्य में किले के प्राचीन श्री राम चंद्र मंदिर इतवारी बाजार ट्रस्टी यो की बैठक कोषाध्यक्ष अशोक पावर के निवास स्थान में हुआ जिसमे वरिष्ठ संरक्षक जानकी प्रसाद शर्मा डा एन पी गुप्ता अध्यक्ष दिग्विजय कृदत उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता महासचिव सूरज तिवारी कोषाध्यक्ष अशोक पवार सहसचिव विनीत गुप्ता मीडिया प्रभारी ट्रस्टी विक्रांत शर्मा राजेंद्र श्रोती भूरा ग्वाल प्रदीप गुप्ता नितिन गुप्ता अभिमन्यु सिन्हा संतोष सोनी आदि उपस्थित थे जिन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है की 21 जनवरी को पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो किले के श्री रामचंद्र मंदिर में पूजा अर्चना कर संपन्न होगा साथ दूसरे दिन 22 जनवरी को प्रात: काल से मंदिर में पूजा अर्चना पूर्ण विधि विधान प्रारंभ होगा
तत्पश्चात 11 बजे से 1 बजे तक भजन राम कीर्तन एवं महापौर निधि द्वारा सामुदायिक भवन का उद्घाटन महापौर विजय देवांगन एवम ट्रस्टी द्वारा किया जायेगा । प्रसादी वितरण संध्या दीप उत्सव आरती किया जायेगा मंदिर ट्रस्ट ने सभी धर्ममय कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ट्रस्टी विक्रांत शर्मा द्वारा दी गई है.