मोदी गारंटी का होगा चेन रिएक्शन, 2047 में भारत के विकसित राष्ट्र बनने की गारंटी- पं. राजेश
महतारी वंदन और कृषक उन्नति योजना से छत्तीसगढ़ के उन्नत, समृद्ध राज्य बनने का रोडमैप तैयार हुआ
धमतरी । भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता, यानी जहाँ नारी शक्ति की पूजा होती है वहाँ स्वयं देवता वास करते है, और जहाँ देवता वास करते है वो धरती धन्य हो जाती है, इस भारत की धन्य धरती के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी को देवताओं का विशेष आशीर्वाद है जो वो 10 साल से से अथक मेहनत कर देश को दुनिया की पांचवी आर्थिक महाशक्ति बना चुके है। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से यहाँ की नारी शक्ति को और सशक्त किया गया है, इसके बाद किसानों को कृषक उन्नति योजना के शामिल कर उनका धान 3100 रुपये में खरीदा गया, चुनाव से पहले इन दोनों योजनाओं की गारंटी दी गई थी वो अब पूरी हो गई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पूरे देश मे धान की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य बन गया है। कृषि प्रधान देश मे अगर किसान समृद्ध हो और नारी सशक्त हो उसका भविष्य भी उज्ज्वल होने की गारंटी हो जाती है, एकबके बाद एक गारंटी पूरी करने वाले प्रधानमंत्री ने 2047 में विकसित भारत की गारंटी भी तय कर दी है।