पीएम मोदी के सौगात से दुर्गम क्षेत्रो में विकास रास्ते खुलेंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
भाजपाईयों ने कहा धोखेबाज घोटालेबाज भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने तैयार है प्रदेश की जनता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को 7 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देने पर जताया आभार
धमतरी । विधायक रंजना साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, भाजपा जुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित, भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा, भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्दर सिंह मुंडी, पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, भाजपा जिलामंत्री बीथिका विश्वास ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर आगमन हुआ.उन्होंने प्रदेशवासियो को 7 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की सौगात दी। सड़क रेलवे के कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास किया.जिसके लिए उन्होने पीएम मोदी का आभार जताया.प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश की जनता में अपार उत्साह रहा.मोदी जी की सभा से एक नयी उमंग कार्यकर्ताओ में आई है.जनता की अपार भीड़ उमड़ी इससे स्पष्ट है कि अब की बार प्रदेश में भाजपा की सरकार। मोदी जी ने कहा है कि कांग्रेस गरीबो की सबसे बड़ी दुश्मन है उनके विकास में बाधक है इसमें पूरी तरह सच्चाई है.पीएम मोदी द्वारा दिए सौगात से गाँवों सड़क से जुड़ेगी दुर्गम क्षेत्रो में विकास रास्ते खुलेंगे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.गरीबो का जीवन आसान होगा।
भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो लगातार विकास हुए सभी वर्गों का उत्थान हुआ.लेकिन जब से भूपेश सरकार आई है सिर्फ कांग्रेसियो का ही भला हो रहा है.जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है.जनता को चुनाव का इंतजार है ताकि प्रदेश की इस घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंके.जनता के मूड और भाजपा कार्यकर्ताओ के उमंग से स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में भूपेश सरकार को करारी हार मिलने वाली है। भूपेश सरकार ने शराबबंदी करने का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया गया था.लेकिन शराबबंदी तो दूर की बात उलटे हजारो करोड़ का शराब घोटाला किया .शासकीय भर्ती में धांधली से युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.प्रदेश में माफिया राज हावी है कोल माफिया रेत माफिया भूमि माफियाओ का बोलबाला है.कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है.