धमतरी में 4 अगस्त से होगी छ.ग. स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता
धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ जुटा तैयारियों में, प्रदेश भर लगभग 200 खिलाड़ी हो सकते है शामिल
धमतरी। आगामी अगस्त माह के 4, 5, व 6 को वर्ष 2023 की प्रथम स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोशिएशन द्वारा द्वारा स्थानीय गुजराती समाज भवन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कैडेट में सब जूनियर, यूथ जूनियर होप्स व सीनियर वर्ग में बालक व बालिका दोनों ही प्रतिभागी होंगे। होप्स वर्ग में 11 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका कैडेट वर्ग में 13 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका, सब जूनियर वर्ग में 15 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका, जूनियर वर्ग मे 17 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका यूथ वर्ग में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका प्रतिभागी के रूप में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से उपर के खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे। धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोशिएशन द्वारा यह पांचवा दुर्नामेंट है। सभी वर्गों के विजेता व उपविजेता खिलाडियों को नगद पुरुस्कार के साथ मेडल व सर्टिफिकेट दिये जाएगे। तथा सभी खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छग के सभी जिलों से लगभग 200 खिलाडियों के शामिल होने की संभावना है। धमतरी जिला टेटे संघ द्वारा इस प्रतियोगिता के लिये पंच लाईन एवरी टेबल इस प्ले ग्राउंड दी गई है। शहर के सभी वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को लेकर खासे उत्साहित है कि उन्हें अपने शहर के खेल प्रेमियों के समक्ष उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करना है। ज्ञात हो कि शहर के दो होनहार खिलाड़ी आदित्य रायचुरा कैडेट वर्ग में तथा अनुगृह रंजन (सब जूनियर) वर्ग में विजेता होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा शहर के कई प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने स्कूल व ओपन प्रतियोगिताओ में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर शहर का सम्मान व गौरव बढाया है। धमतरी टेटे संघ सभी खेल पे्रमियों से निवेदन करता है कि ुक्त प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन करे। यह जानकारी संघ के सचिव राजेश शर्मा ने दी है।