महापचंमी पर धीवर समाज ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा,देवी मंदिरों में चढ़ाया श्रृंगार
धमतरी- धीवर समाज में नवरात्र महोत्सव की धूम है। शीतला माता मंदिर परिसर में मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलन किया गया है। यहां रोजाना छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और बड़े-बुजुर्गो के विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। गुरूवार को समाज की ओर से चुनरी यात्रा निकाल कर देवी मां को श्रृंगार चढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि हर साल धमतरी धीवर समाज की ओर से नवरात्र महोत्सव पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मन को शीतलता देने वाली मां शीतला देवी की विशेष पूजा-आराधना कर समाजजन, शहरवासियों और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली-निरोगी काया की कामना की जाती है। नवरात्र महोत्सव के महापंचमी पर गुरूवार को धीवर समाज ने भव्य चुनरी यात्रा निकाली। देर शाम 4 बजे प्राचीन श्रीरामजानकी मठ मंदिर से बाजे-गाजे के साथ यह शोभायात्रा निकली। समाज की महिलाएं सिर में देवी को चढ़ाने के लिए चुनरी,श्रृंगार चढ़ावा लेकर चलर ही थी। आगे-आगे डीजे और धुमाल की धुन पर समाज के बच्चे और युवा नाचते-गाते चल रहे थे। पीछे-पीछे समाज प्रमुखों की टोली चल रही थी। एक वाहन में मां शीतला देवी की तस्वीर को सजाया गया था। रास्ते में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर श्रृंगार चढ़ावा चढ़ाया गया।
पश्चात नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। पश्चात शीतला माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा में धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, दिलीप नाग, सोनूराम सपहा, फिरोज हिरवानी, भुवन लाल धीवर, जागेश्वर नाग, अर्जुन नाग, दिलीप धरमगुड़़ी, मोतीलाल धीवर, पवन हिरवानी, यशवंत कोसरिया, कृष्णा हिरवानी, राजकुमार फूटान, कोमल सार्वा, राजू ओझा, सूरज फूटान, दुर्गेश रिगरी, रूपेश गुहा, देव फूटान, रमेश हिरवानी, संध्या हिरवानी, आशा धीवर, धृति हिरवानी, मीना बैगा नाग, सावित्री सपहा, सीमा सपहा, रेवती ओझा, कीर्तन मीनपाल, शैलेन्द्र नाग, लेखराम नाग, रमेश कोसरिया, उत्तम सपहा, हरिश मत्स्यपाल, वीरू हिरवानी, केशव सपहा, सुंदरू नाग, राजेश्वर हिरवानी, शेषनारायण नाग, उमेश नाग, बलराम हिरवानी, प्रकाश धीवर समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।