निगम द्वारा कचरा निष्पादन पर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने पर पूर्व सभापति ने खड़ा किया प्रश्न चिन्ह
दानीटोला टेचिंग ग्राऊंड मे गड्ढा खोदकर तथा रामपुर वार्ड में खुले में 1000 ट्रिप कचरा फेंककर वातावरण को किया गया है प्रदूषित
सड़क के गड्ढों तथा धूल के बाद कचरो ने बढ़ा दिया जनमानस के लिए खतरा-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी । निगम में कचरा संग्रहण केंद्र के संग्रहित कचरे को एनजीटी के नियमों के तहत नष्ट किए जाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए कचरा संग्रहण केंद्र दानीटोला 10 फीट गड्ढा तथा 150 फीट लंबा एवं150 फीट चौड़ा गड्ढे में डालकर व खुले में कचरे को फेंक कर स्वच्छ भारत मिशन के पवित्र उद्देश्य पर प्रश्न चिन्ह लगाने का आरोप नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा लगाया गया है श्री शर्मा ने कहा है कि पहले शहर के कचरे को रामपुर वार्ड में 1000 ट्रिप फेंक कर पूरे आसपास के वातावरण को प्रदूषित किया गया इसके संबंध में भी आमजनमानस द्वारा लगातार विरोध किए जाने पर कचरा डालना तो बंद किया गया लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई।
उन्होंने कहा है कि निगम की जिम्मेदार लोगों के संरक्षण के कारण यहां कार्य संपादित हो रहा है क्योंकि बिना कार्य पूर्णता की पुष्टि किए बगैर ठेकेदार को भारी भरकम राशि 90 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा सकता ,आखिर किसके द्वारा यह कृत्य को अंजाम दिया गया है वैसे जिन लोगों के द्वारा कार्य पूर्ण होने की पुष्टि संबंधी जानकारी दी गई है उन जिम्मेदार लोगो पर पहले कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना चाहिए, वहीं दूसरी और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एनजीटी द्वारा अनेक शर्त व नियम कचरा निष्पादन के लिए लगाए गए हैं जिसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है जो भी आम जनमानस के सामान्य जनजीवन के लिए खतरा बना हुआ है। श्री शर्मा ने आगे कहा है कि पहले ही शहरवासी गड्ढे एवं धूल से परेशान है ऊपर से कचरो को निपटान करने मे लपरवाही बरतते हुए आम जनजीवन के लिए खतरा उत्पन्न कर दिए हैं। यदि आगे किसी प्रकार की अपनी स्थिति निर्मित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाब नहीं नगर निगम प्रशासन की होगी।