नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का खास ख्याल रखने हाशमी ने दिया जोर
महापौर के निर्देश पर जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की अध्यक्ष हाशमी ने ली बैठक
मरम्मत में उपयोग होने वाले पाट्र्स व मोटर पम्प अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखने कहा
धमतरी । नगर पालिक निगम के जल विभाग में महापौर के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जल संबंधित समान एवं मोटर पंप सभी प्रकार के उपलब्ध है या नही उसकी जानकारी ली। सभी आवश्यक समान में से कुछ भी कम होने पर उसकी हर हाल में उपलब्धता पर जोर दिया। दोनो नए विशाल ओवर हैंड टैंक से पानी सप्लाई की स्थिति की जानकारी लिया गया और बाकी बचे स्थानों पर पाईप लाईन कार्य पूर्ण करने कहे। नवागांव वार्ड के विशाल ओवर हैंड टैंक में राइजिंग पाईप लाईन बिछाकर जल्द उसे मुख्य पाइप लाइन से जोडऩे का निर्देश दिया। शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है, साठ किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, बाकी बचे स्थानों पर जल्द ही पाईप लाईन बिछाने का निर्देश दिया। जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया। रत्नाबांधा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पूर्ण करने कहा। एक बटन से शहर के सभी मोटर पंप को चालू बंद करने की कार्यवाही कहा तक हुई इसकी जानकारी लिए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ वार्ड में यह कार्य हुआ है, इसे ज्यादातर कर कार्य को पूर्ण करने निर्देश दिए। साथ ही जल शुद्धिकरण संयंत्र में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बेहतर तरीके से करने कहा।बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में जल विभाग के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियो को शील्ड मेडल देकर सम्मान किया जाएगा।बैठक में निगम जल अधीक्षक जगताप ,इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,लिपिक राजेंद्र यादव,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर,टैंकर इंचार्ज धर्मेश सिंधे,खगेश,सोमनाथ आदि उपस्थित थे।