Uncategorized
हेमराज सोनी ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से जेल में समाजिक संस्थाओं द्वारा कैदियों को राखी बांधने की व्यवस्था प्रदान करने की मांग
धमतरी । भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य हेमराज सोनी ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह व जेल मंत्री से भेंटकर जिला जेल में राखी त्यौहार के दौरान समाजिक संस्थाएं जो कैदी व बंदियों को राखी बांधने की व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में राजेश मिश्रा डीजी जेल को प्रदेश के सभी जेलो में यह व्यवस्था पुन: प्रदान करने हेतु निर्देशित करने की बात कही। बता दे कि धमतरी सहित अन्य जेलो में कई ऐसे बंदी व कैदी है जो अन्य प्रदेशो से है। ज्ञात हो कि कोरोना काल से स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए जेल में रक्षाबंधन सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमो पर रोक लगी थी।