बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर हुआ जम्मा जागरण कार्यक्रम
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर के समाजसेवी नवल किशोर केला परिवार द्वारा बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर हैदराबाद के सुप्रसिद्ध गायक अनिरुद्धजी दूनीवाले का जम्मा जागरण एवं संगीतमय भजन कार्यक्रम रखा गया जो सुबह आरती के साथ पूर्ण हुआ। बाबा रामदेव के भजनों पर सारी रात श्रद्धालु झुमते रहे। भादो मास की दूज को बाबा रामदेव का अवतरण दिवस कुरूद की नई कृषि उपज मंडी में बहूत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे नवल किशोर केला परिवार द्वारा बाबा रामदेव का जम्माजगरण कार्यक्रम रखा गया जिसमे हैदराबाद के सुप्रसिद्ध जम्माजागरण और भजन गायक अनिरुद्ध जी ने बाबा रामदेव के सुमधुर भजनों और अवतरण कथा, ब्यावला तभी बाबा के पर्चो का संगीतमय प्रस्तुति कर सारी रात श्रद्धालु भक्तो को बांधे रखा। जिसके पश्चात अलसुबाह प्रभात आरती कर और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, समाजसेवी मुरलीधर केला, रमेश केला, रामकिशोर केला, डॉक्टर जुगल किशोर राठी, विनोद केला, हरीश केला, नीलेश राठी, चिरंजी लाल राठी, दिलीप राठी, भीखम चंद केला, भानू चंद्राकर, राखी तपन चंद्राकर, ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम केला, संजय केला, दीपक गांधी, नवल राठी, कचरू भट्ट, महावीर गुप्ता, यशवंत अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कैलाश शुक्ला प्रकाश शर्मा, अनिल बजाज, पूनम, प्रीति नीतू केला, योगिता गांधी, अपेक्षा, दीक्षा, कनक केल, दिनेश केला, राहुल बजाज, हितेंद्र केला, रश्मि केला, मनीषा केला, राधा राठी, दीप्ति केला, सरिता राठी, मौजूद थे।