जीत और हार से परे खेल में खिलाड़ी भावना अहम है-तपन चन्द्राकर
जय बजरंग कबड्डी दल चोरभट्टी की तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । जय बजरंग कबड्डी दल चोरभट्टी की तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में पहला स्थान देवरी बालोद ने हासिल किया, वही दूसरे स्थान पर मंदरौद की टीम रही। तीसरा स्थान चर्रा ने हासिल किया। इस प्रतियोगिता में धमतरी जिले सहित बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, रायपुर आदि जिलों की लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लेते हुए खेल प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद थे। अध्यक्षता सरपंच इंदल राम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि मालकराम सिंह सत्य प्रकाश साहू कलीराम साहू गणेश यादव उप सरपंच, खिलाड़ी एमन लाल साहू थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर ने खिलाडिय़ों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि कुरूद एवं ग्रामीण अंचल में लगातार हो रही, प्रतियोगिताएं यहां के खेल प्रेम को प्रदर्शित करती है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि खेल में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हमे हार और जीत से परे हटकर हमेशा खिलाड़ी की भावना से खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने बालोद जिले से आई देवरी की विजेता टीम की भी उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। मैच रेफरी की भूमिका मे सीनियर खिलाडिय़ों धनेश्वरी निर्मलकर और कविता चंद्राकर थे। प्रतियोगिता में जय बजरंग कबड्डी दल के होरी लाल साहू थमेश साहू दुष्यंत साहू, विजय तारक घनश्याम साहू कुलदीप साहू लक्ष्मी नारायण साहू चुरामन साहू राकेश साहू आदि ने सहभागिता प्रदान की।