कोरबा से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने पर ज्योत्सना महंत को बधाई देने पहुंचे धमतरी व सिहावा विधायक
धमतरी। कोरबा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने पर श्रीमती ज्योत्सना महंत को धमतरी के युवा विधायक ओंकार साहू व सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम ने भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लोकसभा चुनाव पर ओंकार साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी कि तानाशाही शासन व्यवस्था से देश के सभी राजनीतिक दल असंतुष्ट हैं इसलिए निश्चित ही आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। ओंकार साहू ने कहा देश कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी ने जिन पांच न्याय कि बात की थी वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनता के मुख से निकला हुआ आवाज था जिसे हमारे नेता राहुल गांधी ने न्याय पत्र के रूप संजोकर देश के जनता के समाने रखा और हमारे देश कि जनता ने उस न्याय पत्र पर जनता भरोसा जताते हुए अपना स्पष्ट बहुमत से कुछ कम , इंडिया गठबंधन को सीटें सौंपी है। पिछले बार 303 तीन सीटें जीतने वाली वाली बीजेपी 240 सीट पर सिमट गयी । निश्चित ही इस बार इंडिया गठबंधन कि सरकार कुछ क्षण पश्चात बनेगी और बीजेपी कि लंगडी सरकार कुछ क्षण पश्चात गिर जाएगा क्योंकि बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। धमतरी विधायक ने नारी न्याय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस केन्द्र व राज्य सरकारों से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए देश कि प्रथम महिला शिक्षिका के नाम पर सावित्री बाई फूले छात्रावासों का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत रहेगा। साथ में प्रत्येक पंचायत में शिक्षा के लिए एक अधिकार मैत्री नियुक्त कराने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत रहेगा जो महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए शिक्षित करेगी और उनके कानूनी अधिकार दिलाने में सहयोग करेगी। साथ ही साथ फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (जैसे आशा, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील रसोइया, आदि) के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करवानें के लिए मजबूर करेंगे।