Uncategorized
सिन्हा समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियो ने गुरुमुख सिंह होरा से की सौजन्य भेंट
धमतरी। गत दिनों सिन्हा समाज द्वारा सम्पन्न धमतरी मंडल के सामाजिक चुनाव में विजयी मंडलेश्वर संतोष सिन्हा, सचिव देवकरण गजेंद्र एवं कोषाध्यक्ष हेमशकर सिन्हा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा से मुलाक़ात की एवं उनसे आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया. श्री होरा ने उन्हें विजयी होने पर बधाई एवं बेहतर कार्यकाल के शुभकामनायें दी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ टिकेंद्र (पप्पू )गजेंद्र, ज्ञानचंद सिन्हा भी उपस्थित थे।