15 घंटे बाद खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा, बढ़ी धड़कने
काउटिंग का काउनडाऊन शुरु, सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना, 9 बजे आएगा पहला रुझान
जिले के तीन विधानसभाओं में है कुल 34 उम्मीदवार मैदान में
धमतरी। प्रदेश विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। जिसके तहत 17 नवम्बर को दूसरे चरण के मतदान में धमतरी के तीनों विधानसभाओं में भी मतदान हुआ। मतदान के पश्चात सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। काउंटिंग का काउनडाऊन शुरु हो चुका है। कल 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगा। सुबह 7 बजे ही स्ट्रांग रुम खोला जाएगा। सबसे पहले मतपत्रों की गिनती के पश्चात 9 बजे तक पहला रुझान आएगा। इस प्रकार कह सकते है कि अब मतगणना को मात्र 15 घंटे ही शेष है। बता दे कि जिले के अन्तर्गत तीन विधानसभा धमतरी, कुरुद, सिहावा आते है। जिनमें कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं। वहीं तीनों विधानसभाओं में कुल 34 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों सहित स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में है। बता दे कि सबसे अधिक 15 उम्मीदवार कुरुद विधानसभा में है। धमतरी में 12 व सिहावा में सबसे कम 7 उम्मीदवार है। माना जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो सकती है। लेकिन अन्य उम्मीदवारों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वे समीकरण बदल सकते है। कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों द्वारा जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया गया है। वहीं मतदाताओं के पास नोटा का भी आप्शन है। ऐसे में मतदाता किस उम्मीदवार पर ज्यादा विश्वास जताते है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
कुरूद विधानसभा में हैं 15 प्रत्याशी
कुरुद विधानसभा से अजय चन्द्राकर भारतीय जनता पार्टी, तारिणी नीलम चन्द्राकर इंडियन नेशनल कांग्रेस, तेजेश्वर कुमार कुर्रें जनता कांग्रेस छग (जे), लालचंद पटेल बहुजन समाज पार्टी, खिलावन प्रसाद साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, प्रेमसिंह ध्रुव हमर राज पार्टी, बसंत कुमार साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, निर्दलीय चन्द्रहास साहू, जयंत साहू, तोमेश कुमार साहू, नीलमणी निषाद, परमेश्वर जांगड़े, भुवनेश्वर साहू, मोहन साहू, संजय चन्द्राकर उम्मीदवार मैदान में है
धमतरी विधानसभा में हैं 12 प्रत्याशी
धमतरी विधानसभा से ओंकार साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, घनाराम साहू बसपा, फिरोज खान जनता कांग्रेस छग (जे), रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी, गीता सारथी एसयूसीआई-सी निखिलेश देवान साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, निरंजन पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बलराम मंडावी हमर राज पार्टी, सादिक हुसैन राष्ट्रीय हिन्द एकता दल, निर्दलीय अमन कुमार कोसरिया, रोहित कुमार साहू, लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू उम्मीदवार मैदान में है
सिहावा विधानसभा में हैं 7 प्रत्याशी
सिहावा विधानसभा से अंबिका मरकाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रवण मरकाम भारतीय जनता पार्टी, जीवराखन मरई हमर राज पार्टी, डोमर सिंह नेताम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, देवचंद्र उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रामलाल मंडावी आंबेडकराइड पार्टी ऑफ इंडिया, डॉ. मनमोहन सिंह बिसेर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।
753 ईव्हीएम में कैद मतों की गिनती के लिए लगेंगे 48, टेबल व 180 कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी कुरुद और सिहावा विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस व ड्यूटी पर तैनात 3 हजार 598 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोटिंग किया है और मतगणना की शुरुवात भी डाक मतपत्रो की गिनती के साथ ही होगी। इसके बाद ईव्हीएम की गिनती शुरु होगी। बता दे कि कुल 753 बूथों के लिए 753 ईव्हीएम से चुनाव करवाया गया है। मतगणना दिवस पर व्यवस्थित व सही तरीके से कार्य सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल पर 180 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 60-60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। कुल 48 टेबल लगाये जायेंगे। प्रत्येक टेबल पर राजपत्रित अधिकारी रैंक का एक सुपरवाइजर होगा, साथ ही एक गणना सहायक होगा। प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। मतगणना स्थल पर निर्धारित लोगों का प्रवेश पास जारी होगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल व कार्य पर वीडियों और फोटोग्राफी भी होगा।
पहले कुरुद अंत में सिहावा का परिणाम
बता दे जिले में कुल 753 ईव्हीएम मशीन है। जिनसे चुनाव सम्पन्न कराया गया है। 3 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतों की गिनती होगी। या उससे पहले भी चुनाव परिणाम आ सकता है। लगभग 60 राउंड में गिनती होगी। बता दे कि सबसे कम बूथ व ईव्हीएम कुरुद विधानसभा में 237 है। इसलिए कुरुद के मतों की गिनती पहले सम्पन्न होगी इसलिए परिणाम भी पहले आयेगा। वहीं धमतरी विधानसभा में 257 ईव्हीएम और सिहावा में 259 ईव्हीएम है। इसलिए धमतरी और सिहावा का परिणाम बाद में आ सकता है।
जिले में 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने किया है मतदान
इस बार विधानसभा चुनाव में जमकर मतदान हुआ है। जिले के तीनों विधानसभाओं में प्रदेश के औसत मतदान से कंही ज्यादा मतदान हुआ है। पहली बार धमतरी में रिकार्ड 86.65 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। धमतरी में 82.44 प्रतिशत, कुरुद में 90.17 प्रतिशत, सिहावा में 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता है। जिनमें से 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर धमतरी को प्रदेश में अग्रणी बताया है। बता दे कि कई ऐसे केन्द्र जहां चुनाव बहिष्कार की चेतावनी व नक्सली हिंसा का साया था वहां भी बढ़चढ़ कर मतदाताओं ने मतदान करते हुए मतदान का नया रिकार्ड बनाया है।
एग्जिटपोल को असमंजस्य की स्थिति
तेलंगाना में मतदान के पश्चात 30 नवम्बर की शाम से ही कई समाचार पत्रो, न्यूज चैनलो व सर्वे एंजेसी द्वारा अपना-अपना एग्जिटपोल जारी करते हुए सीटों व सरकार बनने का आंकलन बताया है। आंकलन मे कहीं कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत तो कही कड़ी टक्कर बताया जा रहा है। धमतरी जिले के तीनों सीटों को लेकर भी अलग-अलग बाते सामने आ रही है। ऐसे में जनता व समर्थक एग्जिटपोल को लेकर असमंजस्य की स्थिति में है।
समर्थक है पटाखे, आतिशबाजी, फूल माला और मिठाईयों के साथ तैयार
कल चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं में उत्साह का माहौल है दोनो पार्टी द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दांवे किये जा रहे है। जीत के प्रति आश्वस्त होकर परिणाम पश्चात पटाखे, आतिशबाजी करने प्रत्याशी को फूलमाला पहनाने व मिठाई बांटने को लेकर तैयारी की जा चुकी है। अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि किसकी तैयारी काम आती है।