तृतीय सोपान प्रशिक्षण में सीखे स्काउटिंग के गुर
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद. वि़द्यार्थियों के सर्वागीण विकास और स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से चरित्र निर्माण के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के तत्वाधान में पांच दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर का आयोजन पुरानी मंडी परिसर में स्काउट-गाइड, रोवर-रेजर के प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शिविर के संचालक मण्डल में शिविर संचालक जीवनलाल साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू, दानेश्वर साहू, मिथलेश सिन्हा, हेमंत साहू, श्वेता गजेन्द्र, हिना साहू द्वारा प्रवेश से लंेकर राज्यपाल पुरूस्कार तक के पाठयक्रमों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सभी प्रतिभागियों को टोली विभाजन ,रोटा चार्ट, उददेश्य, सेल्युट, बांया हाथ मिलाना, सीटी के इशारे, नियम-प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, गणवेश, प्रथम सोपान की गांठो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस द्वितीय एवं तृतीय सोपान और राज्यपाल पुरूस्कार की दक्षता पदक की जानकारी, गांठे, हिचेस लेसिंग, कंपास और दिशा ज्ञान , द्वितीय सोपान की गांठे, एसटीए का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा बीपी सिक्स व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर में दो हाथों से विभिन्न प्रकार की तालियो की जानकारी भी एलओसी जेएल साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को दिया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू तथा उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय द्वारा शिविर में शिरकत कर सभी प्रशिक्षणार्थियो से रूबरू होकर उनकी हौसलाअफजाई की गई। प्रशिक्षण में ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, द्वितीय सोपान की गांठे एवं लेसिंग जैसे शीयर लेसिंग, वर्गाकार बंधन, विभिन्न हिच का प्रायोगिक प्रदर्शन, टेंट पिचिंग, शेल्टर बनाना, गैजेट्स बनाना, प्राथमिक उपचार, अनुमान लगाना, डयूटी चेंज के पश्चात पाठयक्रम की जांच परीक्षा लेकर विषयगत कठिनाईयों को दूर कर स्काउटिंग की बारीकियों को सिखाया गया। इस दरमियान शास. उमावि कुरूद के वरिष्ठ स्काउटर रामायण लाल साहू एवं पूर्व व्याख्याता आर के आमदे ने भी अपने उदबोधन में अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों की हौसलाअफजाई्र की। इस अवसर पर संचालक मण्डल सहित धर्मेन्द्र साहू, दुर्गेश द्विवेदी, ऐश कुमार साहू, वीणा ख़़त्री, सहित 167 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण ले रहे है।