टिकट के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगा रहे नेता
आला नेताओं के दरबार में हर चुनाव में लगती थी दावेदारों की कतार
भाजपा-कांग्रेस ने किया स्पष्ट, दिल्ली दौड़ से नहीं होगा लाभ, जीतने योग्य प्रत्याशी को ही मिलेगा टिकट
धमतरी। प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। ऐस में अब चुनाव को ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा-कांग्रेस द्वारा चुनावी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। भाजपा ने तो प्रत्याशियों की सूची भी काफी पहले जारी कर दी है। चर्चा है कि जल्द ही भाजपा-कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसी बीच शहर में चर्चा हो रही है कि इस बार दोनो ही पार्टी के नेता दिल्ली दौड़ नहीं लगा रहे है। बता दे कि हर विधानसभा चुनाव के पूर्व दोनो ही पार्टी के दावेदार दिल्ली के नेताओं के दरबार में मत्था टेकते रहे है। अब दिल्ली के आशीर्वाद से ही टिकट मिलता रहा है। लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुई है। नेताओं को दिल्ली की दौड़ लगाने के बजाये अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करने व जनाधार बढ़ाने सक्रिय रहने कहा गया है। सूत्रों की माने तो दोनो ही पार्टी के आलानेताओं ने इस बार स्पष्ट कर दिया है कि टिकट एप्रोच के दम पर नहीं मिलेगा। बल्कि पार्टी के भीतरी सर्वे रिपोर्ट कार्यकर्ताओं की भावनाओं व जनाधार को ध्यान में रखते हुए सिर्फ जीताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया जायेगा। शायद इसलिए नेता दिल्ली के बजाये अपने चुनावी क्षेत्र में ज्यादा सक्रियता दिखा रहे है। एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव के पूर्व ही लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ आगमन हो रहे है। ऐसे में जो दावेदार दिल्ली जाकर अपनी बाते वरिष्ठ नेताओं के सामने रखते थे वे प्रदेश में ही नेताओं से मुलाकात कर रहे है। इसलिए दिल्ली का दौरा नहीं बन रहा है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत दावेदारों से आवेदन मंगाया है। जिसके पश्चात ब्लाक व जिला कांग्रेस द्वारा पैनल तैयार कर पीसीसी को नाम भेजा गया है। जिसके पश्चात पीसीसी व केन्द्रीय चुनाव समिति की सहमति से प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। और इस चयन का आधार सिर्फ जीताउ व योग्य उम्मीदवार रखा गया है। इसी प्रकार भाजपा द्वारा भले ही दावेदारों से खुला आवेदन नहीं मंगाया गया है लेकिन पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं और जनता का मन टटोल रही है। साथ ही पार्टी के भीतरी रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी चयन को प्राथमिकता दे रही है। जिले सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। चर्चा है कि जल्द ही शेष विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे। खैर अभी चुनाव को समय है। ऐसे में घोषणा के पूर्व कुछ दावेदार रायपुर और दिल्ली की दौड़ भी लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन वर्तमान में तो दावेदारों के लिए दिल्ली दूर नजर आ रही है।