नगरी के महावीर वार्ड में पांच साल में हुए सवा करोड़ के काम
नगरी. नगर पंचायत नगरी महावीर वार्ड क्रमांक 11 में योगेश देवांगन के घर से साहू होटल तक पाथवे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, सभापति सुनील निर्मलकर, भूपेंद्र साहू, अश्वनी निषाद, रूपेंद्र साहू, नरेंद्र नाग, गोलू नेताम, हीरा देवांगन, प्रकाश देवांगन, कुलदीप देवांगन, यश संचेती, नगर पुरोहित ठाकुरी धर शर्मा, बलजीत छाबड़ा आदि उपस्थित थे। पूनम छाबड़ा ने बताया कि वार्ड में स्वास्थ्य, शिक्षा पेयजल व आवागमन जैसे क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ काम कराया गया है। 5 वर्षों में वार्ड में लगभग सवा करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं जिसमें सामुदायिक भवन, सोसायटी भवन, बीटी सड़क, सीसी रोड नाली निर्माण, पौनी पसारी, दैनिक बाजार व पार्षद निधि से मिले राशियों से वार्ड में विकास कार्यों को गति दी है।