मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो, त्यौहारों को बढ़ावा दिया है – तपन चन्द्राकर
राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में पोला पर पारंपरिक खेलों का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । ग्राम सिहाद में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में पोला पर्व पर पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। मटका फोड़, नदिया वाला दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच बांटी दौड़, रस्सा कसी, रस्सी कूद, कुर्सी दौड़, ईटा दौड़, जलेबी दौड़ आदि खेलों में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं स्वच्छ सिहाद स्वस्थ सिहाद के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद तपन चंद्राकर ने राजीव युवा मितान क्लब की महिला सदस्यो को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो, पारंपरिक त्यौहारों को न केवल बढ़ावा दिया है बल्कि ऐतिहासिक स्थलों को भी एक नई पहचान दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश साहू, प्रदेश सचिव ने की। विशिष्ट अतिथि भूषण लाल साहू, छत्रपाल बैस, नंदकुमार साहू, शोक साहू, उत्तम पटेल, मेघनाथ साहू थे। स्वच्छ सिहाद अभियान और पारंपरिक खेलो के सफलतापूर्ण आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गीतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष लिलेश्वर रात्रे, सचिव तिजेश कुमार साहू आदि का योगदान रहा।