दानीटोला वार्ड में धूमधाम से मनायी गयी गुरु बालकदास जयंती
धमतरी। दानीटोला वार्ड में बलिदानी राजा गुरू बालक दास जी की जयंती धुमधाम से मनाई गई.मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ज्ञानीकराम टेके,पार्षद अज्जू देशलहरे,आशुतोष खरे,अनिल कुर्रै,सहित समाज जनो के द्वारा गुरु बालक दास जी की पूजा अर्चना कर जयंती मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा बाबा गुरू घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र गुरु बालकदास जी एक स्वाभिमानी और स्वालंबी व्यक्ति थे.जिन्होने सतनामी समाज के माध्यम से सतनाम रावटी चला कर मानव मानव एक समान का संदेश देते हुऐ,सतनाम का प्रचार पूरे छत्तीसगढ़ में किये जिन्होंने जमीदारी प्रथा का अंत किया समाज में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा दिया उनके जनहित के कार्यों को देखते हुऐ अंग्रेज शासन द्वारा उन्हें राजा जी उपाधि से नवाजा गया और उन्हें अपने साथ हथियार रखने का भी अधिकार दिया गया ऐसे महान शख्सियत जिनकी जयंती पर शत शत नमन करता हूं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से अजय डहरिया,दुर्गेश कुर्रे,किशोर जोशी,सुनील खिलाड़ी,महेश जोशी,शंकर बघेल,नरेंद्र रात्रे, सतपाल देशलहरे,टिकेश बंजारे, अमित रात्रे,समाज जन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।