Uncategorized
ग्राम पोटियाडीह में शिव महापुराण के समापन अवसर पर पहुंचे महापौर विजय देवांगन
स्वयं प्रसादी वितरण कर ग्रामवासियो से लिया आशीर्वाद
धमतरी/ ग्राम पोटियाडीह में अमलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासीयो की ओर से श्री वृंदावन धाम से आयी कथावाचक सौम्या किशोरी दुबे के द्वारा श्री शिव महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतिम दिवस पर गीता ,हवन ,पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में पहुचे धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन जहा महापौर ने कथावाचक के आशीर्वाद लेते हुए अपने उद्बोधन में हर हर महादेव के जयकारे के साथ शिव महापुराण के आयोजन की समस्त ग्राम वासियों को बधाई दी और महाप्रसादी में पहुच कर स्वयं प्रसादी वितरण में हाथ बटाकर जनमानस से आशीर्वाद लिया।