नवकार महिला मंडल द्वारा जोधापुर स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चो को प्रदान की गई विभिन्न सामाग्री
धमतरी नवकार महिला मंडल द्वारा शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल व् आँगनबाड़ी के बच्चों को नवरात्रि एवं दीपावली के उपलक्ष में नए कपड़े और अच्छे कंडीशन के पुराने कपड़े जूता चप्पल टोपी सलवार कुर्ता चुन्नी फ्रॉक शर्ट स्कूल ड्रेस प्रदान किया गया. आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौना पानी की बोतल बैग चॉकलेट बिस्किट आदि बहुत सारी चीज बच्चों को वितरण किया गया एवं बच्चों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों ने शाकाहार बनने का वादा किया मंडल ने उन्हें आश्वासन दिया कि यदि वह पूर्ण रूप से शाकाहार बनने पर सम्मान एवं उपहार स्वरूप मंडल की ओर से प्रदान की जाएगी इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा सरिता जैन एवं मंडल के सभी सदस्य स्कूल के सभी शिक्षक प्राचार्य मनमोहन दास एवं स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित थे.स्कूल परिवार द्वारा मंडल का आभार व्यक्त किया गया.