Uncategorized
नवकार महिला मंडल द्वारा हटकेशर स्कूल को प्रदान किया गया स्टील ड्रम व गिलास
धमतरी। नवकार महिला मंडल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हटकेश्वर में बच्चों के लिए तीन स्टील ड्रम एवं गिलास भेंट की गई। मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी ने बच्चों को शुद्ध शाकाहार भोजन करने की प्रेरणा दी एवं सभी को शुद्ध आहार शाकाहार बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्य से लगभग 100 बच्चे लाभांवित हुए। उन्होने बच्चों को शिक्षा ग्रहण अच्छे अंक अर्जित करने कहा एवं जो बच्चे 98 प्रतिशत लेकर आएंगे उन्हें गिफ्ट देने की बात कही। स्कूल के सभी स्टाफ ने मंडल की प्रशंसा की। इस अवसर पर मंडल की सचिव कुसुम गोलछा, कंचन चोपड़ा सहित मंडल के सदस्य उपस्थित थे।