Uncategorized
आमदी नपं अध्यक्ष व भाजपा पधाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए की गई आवास व एम्बुलेंस की मांग
धमतरी। नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला व भाजपा पधाधिकारीगणों ने नगर पंचायत आमदी के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवासीय व एम्बुलेंस 108,102 की मांग स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से की। जिस पर मंत्री ने त्वरित मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मांग करने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, मुरारी यदु (अध्यक्ष भाजपा मंडल आमदी), अमन राव (महामंत्री) , कोमल यादव (महामंत्री) ने आदि शामिल है।