निषाद समाज भवन में हुआ बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन
निषाद समाज मेहनत कस समाज- महापौर विजय देवांगन
धमतरी/ दानीटोला वार्ड स्थित निषाद समाज भवन में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्यातिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता लीलाराम निषाद अध्यक्ष अंगारमोती क्षेत्र धमतरी,विशिष्ठ अतिथि एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,आकाश गोलछा शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष,पार्षद अजय देशलहरे सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा की निषाद समाज की सक्रियता,एकजुटता एक मिशाल है यह समाज हमेशा ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कायो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है। निषाद समाज भवन में विकास कार्यो से यह साबित होता है कि समाज अपने विकास के प्रति कितना जागरूक है।” उन्होंने आगे कहा कि इन विकास कार्यों से समाज के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह भवन आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सर्व सुविधा भवन बनेगा.महापौर ने समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष नेहरू निषाद,के.आर निषाद,चंदूलाल निषाद, हरकराम निषाद,भोलाराम निषाद,पीलूराम निषाद,रमेश कुमार निषाद,ईश्वर निषाद,संजय निषाद,भूनेश्वर निषाद,मुरारी निषाद,उत्तर निषाद,तोरणलाल निषाद,डां.संतराम निषाद,मेलाराम निषाद,तामेश्वर निषाद,रवि निषाद,लीला राम महामाया,साकेंद्र निषाद,
एवं समाज के वरिष्ठ जन,मातृ शक्ति एवं युवा उपस्थित थे।