कोसमर्रा में निकाली गई हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा
शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर है यह अभियान - हरख जैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि देश के नागरिकों मे राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ाया जा सके इस अभियान में भाग लेकर देश के सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने
स्पष्ट स्वयं सहभागिता दे सकें।इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोसमर्रा द्वारा हरख जैन पप्पू के मुख्य आतिथ्य में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा संपादित किया गया।गांव गली चौक भ्रमण कर अटल चौक में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 74 वर्षगांठ पूर्व आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना को संजीदगी से स्थापित करना है। उन्होंने तिरंगा के तीन रंग का महत्व बतलाते हुए मां,मातृभूमि और मातृभाषा से विशेष अनुराग को स्पष्ट किया। इस अवसर पर
सरपंच ओमप्रकाश साहू,
सचिव राधाकृष्णन साहू,
उपसरपंच रोहित निर्मलकर,
दिनेश देवांगन,गुहान दास मानिकपुरी,मन्नू साहू,
मनोज अवस्थी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कश्यप
सुरेखा निर्मलकर,समूह प्रमुख
ललिता साहू,देसूराम,
मानसिंह,असरज साहू,
लोमन सिंह कंवर,मनीष कश्यप,
त्रिलोचन,भुनेश्वर सोनी,
देवेंद्र सेन आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।