लेडीज क्लब धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
धमतरी। लेडीज क्लब धमतरी वर्ष 2023-24 के लिए नवगठित कार्यकारिणी ने वर्ष भर के सेवा कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने सीमा हरदेल व देविका साहू के सौजन्य से उषा गुप्ता संचालिका लेडीस क्लब धमतरी शपथ अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास वातावरण में संपन्न हुआ। लेडीज क्लब के सदस्यों ने मंच पर विराजित माधवी शर्मा अध्यक्ष ,सचिव नीता रणसिंह, कोषाध्यक्ष गायत्री साहू और मुख्य अतिथि सहित सभी सदस्यों का कुमकुम मौली व पुष्पगुच्छ से स्वागत ,अभिनंदन किया गया। माधवी शर्मा ने वर्ष भर के गतिविधियों में क्लब के सभी सदस्यों द्वारा प्राप्त सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवगठित टीम को बधाई दी तथा तन मन धन से भविष्य में लेडीज क्लब के सभी सेवा गतिविधियों में सहयोग करने का वादा किया। इसी क्रम में नीता रणसिंह, गायत्री साहू ने भी अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की । शपथ अधिकारी के रूप में उषा गुप्ता ने नवगठित कार्यकारिणी टीम के सभी पदाधिकारियों को बेहद खूबसूरत ढंग से पदों की व्याख्या करते हुए तथा महत्व समझाते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर वर्ष 2022 23 की अध्यक्ष माधवी शर्मा को उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए उषा गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आकर्षक गेम्स रखे गए थे जिसमें प्रभा श्रीवास्तव और श्रद्धा कश्यप प्रथम, कामिनी कौशिक और आरती कौशिक द्वितीय तथा नीता अजमानी और डॉ भारती राव तृतीय रहे। आकस्मिक गेम्स में आरती कौशिक, श्रद्धा कश्यप और मंजू सेन विजई रहे । मनोरंजक गेम्स में देविका साहू ,लीला शर्मा ,सीमा खान ,मंजू महावर ,कामिनी कौशिक ,और उषा गुप्ता ने विजय प्राप्त की। सभी विजयी प्रतिभागियों को सीमा हरदेल व देविका साहू की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक ने तथा आभार प्रभाश्रीवास्तव ने किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में संरक्षिका श्रीमती मधुरानी ढांढ, संचालिका उषा गुप्ता, अध्यक्ष शिरीन हाशमी, उपाध्यक्ष प्रथम श्रद्धा कश्यप उपाध्यक्ष द्वितीय साधना साहू, कोषाध्यक्ष तनुजा सेन, सचिव रचना नायडू, सह सचिव हरजीत कौर, प्रेस सचिव कामिनी कौशिक, क्रीड़ा सचिव अफरोजा खान, सीमा हरदेल, सांस्कृतिक सचिव सीमा खान पूनम सिंह, प्रचार मंत्री देविका साहू, रीना बघेल, संगठन मंत्री काजल सिन्हा, गायत्री साहू कार्यकारिणी सदस्य में संगीता गरेवाल ,सरला खंडेलवाल, नीता रणसिंह,जानकी गुप्ता, शारदा साहू , वीणा नायडू, मंजू सेन ,मोहिनी माहेश्वरी शामिल है। संचालक मंडल में डॉ भारती राव ,प्रभा श्रीवास्तव ,संतोष लखोटिया, मंजू महावर ,आशा गुप्ता ,लीला शर्मा ,नीता अजमानी, आरती कौशिक, ज्योति गुप्ता, शुभ्रा गौर ,प्रतिभा गुप्ता ,चंदा शर्मा ,बलजीत आनंद ,बबली राजोरिया, रेनू खनूजा, पम्मी रोकडिय़ा ,शबीना रिजवी, माधवी शर्मा शामिल है।