एसपी प्रशांत ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर एएसपी मेघा टेंभुरकर को दी विदाई
एएसपी ने जिले में बिताए पलों के अनुभव को किया साझा
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू को धमतरी जिले से स्थानांतरण जगदलपुर जिले होने पर गंगरेल के रेस्टहाउस में आयोजित विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में विदाई देते हुये शुभकामना दिये। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, डीएसपी.,थाना प्रभारियों के द्वारा विभिन्न कार्यो एवं कानून व्यवस्था डियुटी हेतु कमान संभालने पर धन्यवाद देते हुये आगे भी सहयोग करने की आग्रह भी किये। एसपी ने कहा ट्रान्सफर एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, इसमें सभी पुलिस अधिकारियों को गुजरना पड़ता है,अलग अलग जगहों में जाकर सभी को कुछ नया सिखने का मौका मिलता है। साथ ही उनके द्वारा धमतरी जिले में किये कार्यों की प्रशंसा भी कि गई। अन्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू ने भी अपना अनुभव साझा किये, कार्यक्रम के समापन में मोमेन्टो व उपहार एवं पुष्प गुच्छ देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों ने विदाई दी। उक्त विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में डीएसपी.सारिका वैद्य, एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,डीएसपी.भावेश साव एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी,डीएसपी. सुश्री नेहा राव पवार,भावेश साव,स्था.र.नि.के.देव राजू निरीक्षक.राजेश मरई,शरद ताम्रकार, राजेश जगत,सन्नी शर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला ,सूबेदार रेवती वर्मा,मु.लि.सनत वर्मा,उनि.लक्ष्मी नारायण साव,सउनि.उमेश शुक्ला,रामावतार राजपूत, डिगेश शर्मा सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।