गांव के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं, आपका स्नेह और आशीर्वाद चाहिए : रंजना साहू
मांग के अनुरूप विधायक ने क्षेत्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी : अर्चना चौबे
बिरेतरा में विधायक ने किए लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
धमतरी। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक रंजना साहू के अथक प्रयास से अनगिनत उपलब्धियों से भरा अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति क्षेत्र की जनता की मांगों को स्वीकार करते हुए बहुप्रतीक्षित मांगों की स्वीकृति दिला रही है, जिससे धमतरी में विकास की गंगा बह रही है। इसी क्रम में विधायक निज ग्राम बिरेतरा में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत 6 बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य का लोकार्पण, हाई स्कूल में अति कक्ष निर्माण का लोकार्पण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भवन निर्माण का लोकार्पण, प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण, समुदायिक भवन शेड एवं अहाता निर्माण का भूमिपूजन, सर्व समाज अष्ट जाति में आहता निर्माण का भूमिपूजन समस्त ग्रामीण वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, स्थानीय विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सदस्यगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिविधान से महाराज जी के आशीर्वचन मंत्रोच्चार के साथ विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। आए हुए समस्त अतिथियों का पुष्पा कुछ भेंट करते हुए तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के द्वारा किया गया.
अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि गांव के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं, बस आपका स्नेह और आशीर्वाद चाहिए, निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है और जनहित के लिए कार्य करना जनप्रतिनिधि का दायित्व है, जितने भी निर्माण कार्य संपन्न हो रहे हैं उनको सहजते हुए रखरखाव एवं साज-सज्जा पर ध्यान केंद्रित करना समस्त ग्रामीणों का दायित्व है। कार्यक्रम कि विशिष्ट अतिथि पुर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा कि मांग के अनुरूप विधायक ने क्षेत्र विकास के लिए कोई कसर विधायक ने नहीं छोड़ी। पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा के विकास में विधायक रंजना साहू ने नए आयाम स्थापित किए हैं, उनका विकास के प्रति योगदान सराहनीय है।लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने पर समस्त ग्रामवासियों को बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, भाजपा आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, पूर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समस्त ग्रामीणों को निर्माण कार्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और निरन्तर देश हित, समाज हित, गांव हित के लिए कार्य करने की बात कहा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरौंजी साहू, धौराभाठा सरपंच किरण मुरली सिन्हा, सिराज सिंह, बिहारी राम साहू, नूतन राम साहू, रामखिलावन, चितेरी राम साहू, नरेंद्र साहू, उत्तम साहू, पारथ राम साहू, पीलू राम साहू, कैसु राम साहू, अलख राम सेन, टीका राम साहू, बलदेव राम साहू, अंजोर ध्रुव, गुलाब राम साहू, गोपी राम निर्मलकर, गुहन यादव, तेज राम निर्मलकर, लोचन राम तारक, देवेंद्र बया, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सिया राम पटेल, झुमुक राम साहू, परसराम साहू, महेतरु राम साहू, भरोसा राम साहू, सुखलाल साव, सेवा राम साहू, मन्सा राम साहू, ढालूराम साहू, बसंत राम साहू, भीखम साहू, सरपंच उषा भीखम साहू, उपसरपंच विनेश्वर साहू, सहित समस्त पंचायत सदस्य गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।