Uncategorized
अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने की कार्यवाही
आरोपी से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये जब्त
थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बोदलबाहरा, हाथादहरा नाला के पास केवल कुमार कमार उम्र 21 वर्ष जो की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।जिसके पास से 10 लीटर वाली 4 जरीकेन में 40 लीटर महुआ शराब किमती 6000 रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 40 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी केवल कुमार 21 वर्ष निवासी ग्राम बोदलबाहरा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड में अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।