हाईमास्ट लाइट से जगमगायेगा आमातालाब ब्लैक स्पॉट , दुर्घटना से होगा बचाव
गांधी मैदान, इतवारी बाजार चौक में भी बिखरी दुधिया रौशनी
धमतरी- नगर निगम द्वारा आमातालाब मोड पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया जिससे वहां पर का पूरा क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। इस क्षेत्र में अंधेरा पर्याप्त रोशनी के अभाव में होने के कारण आए दिन रुद्री तथा अंबेडकर चौक की ओर गौरव पथ की ओर मुड़ने वाले वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती थी कई लोगों ने अपनी जान भी कमाई है अनेक लोगो के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हाथ पैर की हड्डियां भी टूटी है जिस पर अब कहीं जाकर नियंत्रण लगने की पूर्ण संभावना बनी है इस चौक पर एक लंबे समय से हाई मास्क लगाकर रौशनी बिखरने की मांग आम जनता तथा यहां से गुजरने वाले लोगों के द्वारा किया जा रहा था अनेक बार जिला प्रशासन तथा यातायात विभाग का भी ध्यान आकर्षित कराया गया था इसी के साथ साथ इतवारी बाजार चौक, गांधी मैदान , कचहरी परिसर के आसपास भी आज शाम से हाई मास्क लाइट जल जाने तथा आस पास प्रकाशित हो जाने से अब लोगों को अंधेरे एवं दुर्घटना की समस्या से राहत मिलने की पूर्ण संभावना व्यक्त की जा रही है।
*युवाओं को आकर्षित कर रहा है स्टेडियम*
शहर के खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए इंदौर स्टेडियम में फ्लड लाइट लग जाने से अब खिलाड़ी देर रात तक खेलते हुए देखते हैं देखे जाते हैं यहां तक की सुबह से सेवा की तैयारी कर रहे हैं अग्निवीर के युवक की होती है अभी राहत महसूस कर रही है इसी कड़ी में कलेक्टर नम्रता गांधी ने भी स्टेडियम पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए इस परिसर को विकसित करने के लिए अनेक निर्देश दिए हैं तब कहा जाने लगा है कि आने वाले समय में खेल गतिविधि और आगे बढ़ेगी इससे युवा तथा खिलाड़ी वर्ग स्टेडियम की ओर आकर्षित भी हो रहे हैं।