शक्ति केंद्र जितने सशक्त होंगे जीत उतनी विशाल होगी – कविंद्र जैन
ग्राम भोथली मे हुई शक्ति केंद्र की बैठक
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी मे लोकसभा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ चुका है । प्रत्याशी का धमतरी विधानसभा मे अब तक 4 दिन का प्रवास संपन्न हो चुका है । विधानसभा कोर ग्रुप, चुनाव प्रबंधन समिति सहित सभी मंडलों की बैठकें भी संपन्न हो चुकी है । पार्टी नेताओं का अब बूथ और शक्ति केंद्र मे प्रवास शुरू हो चुका है । शुक्रवार शाम ग्राम भोथली मे शक्ति केंद्र की बैठक लेने पहुंचे जिला भाजपा उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने पदाधिकारियों एवं बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्र जितना सशक्त होगा जीत उतनी ही विशाल होगी । बैठक मे आगामी 35 दिन की संपूर्ण कार्ययोजना बना कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी । प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रतिदिन 20 घरों मे संपर्क, कम से कम 50 लाभार्थियों से संपर्क, कम से कम 10 घरों मे झंडा लगाने का कार्य, कम से कम 5 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य करने का संकल्प दिलाया गया । इसके अलावा महिला स्व सहायता समूहों से संपर्क, प्रभावी मतदाताओं, समाज प्रमुखों से संपर्क, महत्वपूर्ण व्यक्तियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का भाजपा प्रवेश सुनिश्चित करने की बात कही गयी। श्री जैन ने कार्यकर्ताओं को योजनाओं को विस्तार से बताया साथ ही 3 महीने की प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यो से अवगत कराया। प्रत्येक बूथ मे वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर काम करने की अपील की ।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी आनंद मेश्राम, संयोजक त्रिभुवन सनहरा, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, सह संयोजक एवं ग्राम बलियारा के सरपंच हीरालाल ध्रुव, बूथ अध्यक्ष अशोक सिन्हा, सोनाराम साहू, पालकेश्वर साहू, पूर्व सरपंच हुलास राम साहू, सुखु राम यादव, अनिल ध्रुव, वरिष्ठ तुलाराम साहू, गिरधर सेन, रघुवीर सेन, रमेश कुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।