फाइनल मैच कर्मचारी और अधिवक्ता संघ के मध्य हुआ फायनल, अधिवक्ता संघ ने किया 8 विकेट से जीत दर्ज
धमतरी। कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम में रविवार को जिला अधिवक्ता संघ धमतरी की अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मचारी अधिकारी के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएल चरयाणी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल प्रभात मिंज ने किया। अतिथियों का जिला अधिवक्ता संघ धमतरी के अध्यक्ष बीके सिन्हा, सचिव सौरभ मिश्रा, बीएल सिन्हा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव शंकर देवांगन ने किया। मैच का शुभारंभ न्यायाधीश श्री चरयाणी के द्वारा बेस्टमैन तथा वरिष्ठ अभिभाषक अब्दुल शमी के द्वारा बॉलर के रूप में किया गया। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ धमतरी की पार्वती वाधवानी, राकेश दीवान, संजय शुक्ला, गेवेंद्र पटेल, यदुनंदन राकेश शर्मा, नीरज तिवारी यशवंत कौशिक नंदकुमार सिन्हा, धनंजय तिवारी, गजानन मिनपाल, अमित झा, सुनील सोलंकी, अजय सोनवानी, चंद्रशेखर राजपूत, अजय कुंभकार, शिव ओझा, फलेश साहू, तालिन पुरी गोस्वामी, बीएल रावत, भूपेश प्रजापति एमएल छत्रीय, एलएन नामदेव, सौरभ गुप्ता, विजय शर्मा, धनजय तिवारी, सुमैया बानो, दिव्या, वैष्णवी, गोपी कुर्रे, अजीत साहू, बी एल रावत, प्रफुल्ल नाथ, जीतेश सिन्हा, महेश सिन्हा, गजानंद, खिलेश साहू एवं न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह पटेल, न्यायालय अधीक्षक प्रवीण पांडे, सुबोध तिवारी, रमेश साहू, नजीर संजीत, देव साहू सहित अधिवक्ता एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। फाइनल मैच कर्मचारी संघ और अधिवक्ता संघ के बीच खेला गया, जिसमें अधिवक्ता संघ की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज किया।