फ्लडलाइट के दूधिया रोशनी से जगमगा उठा इंडोर स्टेडियम
महापौर विजय देवांगन, पार्षद राजेश ठाकुर तथा राजेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण
धमतरी। इंडोर स्टेडियम आमातलाब में खिलाडिय़ों एवं वॉक करने वाले लोगों को पूरे ग्रांउड में पर्याप्त रौशनी न होने के कारण परेशानी होती थी। जिससे निजात दिलाने पूरे ग्राउंड में छह फ्लडलाइट लाइट लगाकर दूधिया रोशनी से जगमगाया गया है। जिसका लोकार्पण महापौर विजय देवांगन, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर तथा पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेन्द्र शर्मा द्वारा वार्ड वासियों, सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं एवं खिलाडिय़ों की उपस्थिति में किया गया। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर की प्रतिभाओं, युवाओं, खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाते हुए उन्हें समुचित मंच देकर प्रत्येक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाकर उनके सुनहरे सपनों को साकार करने हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एकलव्य खेल परिसर के बाद इंडोर स्टेडियम में रात्रिकालीन खेल गतिविधियां अब सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो पाएगी। आगे यहां की अन्य सुविधाओं को विस्तार देने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। वहीं राजेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर राष्ट्र एवं राज्य के पूंजी को संरक्षित व संवर्धित किया जा सकता है। उक्त अवसर पर कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा, अनिल साहू, सुनील रजक, गोपाल पटेल, बाल्ला रजक, अरुण साहू, जय साहू, हेमंत कुर्रे, धर्मेंद्र बंजारे, अजय पदमवार, सुनील सिंह, अशोक साहू, सुनील सिंह, राजेश यादव, सुभाष नागवंशी, भूपेंद्र एवं ललित साहू आदि उपस्थित रहे।