पुराना धमतरी रायपुर मार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थल का निरीक्षण कर सड़क निमार्ण एंजेसी एडीबी को सुरक्षात्मक उपाय करने दिये गये निर्देश
बैंक में यातायात कार्यशाला आयोजित कर दी गई नियमों की जानकारी
अर्जुनी मोड़ चौक के ट्राफिक सिग्नल को चालू कराकर लेफ्ट टर्न फ्री हेतु लगाया गया स्टॉपर
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने व आमजनो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक शरद ताम्रकार व उप निरीक्षक खेमराज साहू द्वारा आईसीआई बैंक में जाकर वंहा पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो को यातायात नियमो की जानकारी देकर बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट का उपयोग अवश्य करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय शराब का सेवन नही करने, रॉग साईड नही चलने वाहन को ओवर स्पीड न चलाने, सिग्नल लाईट का पालन करने, दोपिहया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने, के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन स्वंय करने व आस पड़ोस के लोगो, परिजनों, दोस्तों रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन कराने कहाँ गया।उप पुलिस अधीक्षक यातायात मंणीशंकर चन्द्रा के द्वारा पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग के भरेंगाभाठा से अर्जुनी मोड तक के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों जिसमें प्रमुख रूप से राखी मोड, सेमरा मोड, भखारा से रोशन राईस मील के मध्य, सिहाद मोड, कोोमर्रा मोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गति नियंत्रण के उपाय सुचनात्मक संकेतनात्मक, आदेशनात्मक बोर्ड का अभाव होने के कारण दुर्घटना घटित होना पाया गया जिसके रोकथाम हेतु सड़क निर्माण एजेन्सी एडीबी को तत्काल सुरक्षात्मक उपाय करने निर्देशित किया गया।इसी क्रम में विगत कुछ समय से सड़क निर्माण की वजह से अर्जुनी मोड चौक का ट्राफिक सिग्नल बंद था।
जिसे चालू कराकर लेफ्ट टर्न फ्री हेतू स्टापर लगाकर यातायात व्यवस्थित किया गया। साथ ही सिहावा चौक के पास रोड किनारे समान फैलाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समान नही रोड तक नही फैलाने समझाईश दिया गया.यातायात पुलिस धमतरी सभी आमजानों से अपली करती है, कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।उक्त कार्य में यातायात प्रभारी निरीक्षक शरद ताम्रकार, उनि. खेमराज साहु, प्रआर.भेनू राम वर्मा जितेन्द्र कृदत्त, यातायात कार्यशाला में आईसीआई बैंक के मैनजर सुनील देवांगन बैक के कर्मचारी श्रीमति सोनम राजपूत भारती पवार,ताम्रध्वज देवांगन, खिलेश साहू,आशीष मीना अन्य एंव करीबन 50 लोग उपस्थित रहे।